जय हो तुम्हारी मेरा भोला भंडारी
नागों के फन पे नाचे बिहारी,
नागों की शिव ने माला है धारी,
नागों के फन पे नाचे बिहारी,
नागों की शिव ने माला है धारी,
भूत प्रेत सब संग में आए,
गंगा माता जटा में समायी,
जय हो तुम्हारी भोला भंडारी,
जय हो तुम्हारी मेरा भोला भंडारी।
कावड़िये चल चलकर आए,
गंगा जल भर भर कर लाये,
जी भर कर तुमको नहलाये,
तुमसा नहीं है कोई उपकारी,
जय हो तुम्हारी भोला भंडारी,
जय हो तुम्हारी मेरा भोला भंडारी।
काशी हो या उज्जैन होवे,
नागेश्वर या रामेश्वर होवे,
तीनों शंकर तट यही गूंजे,
महादेव की महिमा है भरी
जय हो तुम्हारी भोला भंडारी,
जय हो तुम्हारी मेरा भोला भंडारी।
सोमनाथ को पूजे चन्द्रमा,
विश्वनाथ को पूजे मां गंगा,
श्री राम के ईश्वर रामेश्वर,
हम पर बनी रहे कृपा तुम्हारी,
जय हो तुम्हारी भोला भंडारी,
जय हो तुम्हारी मेरा भोला भंडारी।
मेरा भोला भंडारी (Sawan Special song) | Amc Aman | Nidhi Kohli | Inder Raj Hiteshi |Shiv bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Mera bhola bhandari
Singers - Amc Aman , Nidhi kohli
Music composer - Amc aman
lyrics - Inder raj hiteshi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं