कर भरोसा बालाजी पर भजन लिरिक्स

कर भरोसा बालाजी पर लिरिक्स Kar Bharosa Balaji Par Bhajan


कर भरोसा बालाजी पर लिरिक्स Kar Bharosa Balaji Par Lyrics

कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा,
नैया जब जब डोले तेरी,
उसको पार लगा देगा,
कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा।

संकटहारी संकटमोचन,
दुनिया वाले बोल रहे,
बंद किस्मत के ताले देखो,
बालाजी तो खोल रहे,
मन में हो विश्वास जो पक्का,
तेरा काम बना देगा,
कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा।

मुर्छित हुये जब लक्ष्मण जी,
और राम प्रभु घबराये थे,
लाकर संजीवन हनुमत ने ही,
लखन के प्राण बचाये थे,
ऐसे है ये देव दयालु,
हर उलझन से बचा लेगा,
कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा।

सच्चे मन से जो भी कोई,
सुन्दरकाण्ड का पाठ करे,
भूत पिशाच निकट ना आवे,
चंद्रबाला ये दावा करे,
पूरी होती मुरादें सबकी,
बस तुम अर्जी लगा देना,
कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा।

कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा,
नैया जब जब डोले तेरी,
उसको पार लगा देगा,
कर भरोसा बालाजी पर,
हर संकट निपटा देगा।


कर भरोसा बालाजी पर हर संकट निपटा देगा # प्रदीप पुष्प जी #balaji #bajrangbali #ram #status #subscribe


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें