ऐसी कृपा करो हे कन्हैया तेरा ही हो जाऊं
नजर उठाऊं जिधर कहीं बस,
तेरा दर्शन पाऊं,
वृन्दावन की कुंज गलिन में,
राधे कृष्ण गाऊं,
जब जब जन्म मिले दुनिया में,
साथ तुम्हारा पाऊं,
ऐसी कृपा करो हे कन्हैया,
तेरा ही हो जाऊं,
तेरा ही हो जाऊं,
मैं तेरा ही हो जाऊं।
डोर बंधी है प्रीत की तुझसे,
वो ना कभी भी टूटे,
सारा जग रूठे लेकिन,
मेरा श्याम कभी ना रूठे,
तुम ही मेरे मन मंदिर में,
तुम ही मेरे सहारे,
जिस पर होती कृपा तुम्हारी,
वो ना कभी भी हारे,
तुमको हर पल याद करूं,
बस तेरा ध्यान लूं,
ऐसी कृपा करो हे कन्हैया,
तेरा ही हो जाऊं।
प्रेम में तेरे पागल हम,
कैसे तुझ बिन रह पायें,
दर्द बिछड़ने का तुमसे,
इक पल भी ना सह पायें,
पास हमारे रहना मोहन,
दूर कभी ना होना,
सर पे रखना हाथ सदा,
हम सब हैं तेरे खिलौना,
भक्ति तुम्हारी करूं सदा,
बस तुझमें ही खो जाऊं,
ऐसी कृपा करो हे कन्हैया,
तेरा ही हो जाऊं।
kanha Tera Ho Jaun | कान्हा तेरा हो जाऊं | Krishna Radha Bhajan | Prasad Awasthi | JpRk Records
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Nazar Uthaaun Jidhar Kahin Bas,
Tera Darshan Paaun,
Vrindavan Ki Kunj Galin Mein,
Radhe Krishna Gaauun,
Jab Jab Janm Mile Duniya Mein,
Saath Tumhaara Paaun,
Aisi Kripa Karo He Kanha,
Tera Hi Ho Jaaun,
Tera Hi Ho Jaaun,
Main Tera Hi Ho Jaaun.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं