ओ मेरे श्याम तुमसे काम है
ओ मेरे श्याम तुमसे काम है,
मैंने सुना है तेरा बड़ा नाम है,
कहां मिलोगे तुम,
ओ मेरे श्याम सांवरे,
ओ मेरे श्याम सांवरे।
या गोकुल वाली गलियों में,
या खाटू वाले धाम पे,
कहां मिलोगे तुम,
ओ मेरे श्याम सांवरे,
ओ मेरे श्याम सांवरे।
या वृन्दावन के पनघट पर,
या बरसाने में राधा संग,
कहां मिलोगे तुम,
ओ मेरे श्याम सांवरे,
ओ मेरे श्याम सांवरे।
या गोवर्धन की बगियन में,
या मथुरा के निज धाम पे,
कहां मिलोगे तुम,
ओ मेरे श्याम सांवरे,
ओ मेरे श्याम सांवरे।
तू नन्द बाबा का प्यारा है,
भक्तों का राज दुलारा है,
रहो अर्जुन संग हर दम,
ओ मेरे श्याम सांवरे,
ओ मेरे श्याम सांवरे।
मीठी मुरलिया वाले,
गोकुल की गालियां वाले,
आज तू आजा मेरा आंगणे,
आज तू आजा मेरा आंगणे।
Mere Shyam Tumse Kaam Hai | मेरे श्याम तुमसे काम है | Most Beautiful Shyam Bhajan | Arjun Upadhyay
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
O Mere Shyam Tumse Kaam Hai,
Maine Suna Hai Tera Bada Naam Hai,
Kahan Miloge Tum,
O Mere Shyam Sanware,
O Mere Shyam Sanware.
Mere Shyam Tumse Kaam Hai | मेरे श्याम तुमसे काम है | Most Beautiful Shyam Bhajan | Arjun Upadhyay Song: Mere Shyam Tumse Kaam Hai
Singer & Writer : Arjun Upadhyay (Surat)
Music: Tushar Vyas (PMG Studio)
Video: Anil kUmar (Yuki Studio)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Related Post