मेरे साहा मै हर दरसन सुख होए भजन

मेरे साहा मै हर दरसन सुख होए भजन

 
मेरे साहा मै हर दरसन सुख होए

मेरे साहा मै हर दरसन सुख होए ॥
हमरी बेदन तू जानता साहा अवर किआ जानै कोए ॥रहाउ॥
साचा साहिब सच तू मेरे साहा तेरा कीआ सच सभ होए ॥
झूठा किस कउ आखीऐ साहा दूजा नाही कोए ॥१॥ 
 
सभना विच तू वरतदा साहा सभ तुझह धिआवह दिन रात ॥
सभ तुझ ही थावहो मंगदे मेरे साहा तू सभना करह इक दात ॥२॥
सभ को तुझ ही विच है मेरे साहा तुझ ते बाहर कोई नाहे ॥ 

सभ जीअ तेरे तू सभस दा मेरे साहा सभ तुझ ही माहे समाहे ॥३॥
सभना की तू आस है मेरे पिआरे सभ तुझह धिआवह मेरे साह ॥
जिउ भावै तिउ रख तू मेरे पिआरे सच नानक के पातसाह ॥४॥
 

Mere Saha Main Har Darshan Sukh Hoy Bhajan-Mere Shaha Main Har Darsan Sukh Hoye || Bani Guru Ramdas Ji || Niranjan Saar ||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


प्रभु की दृष्टि में सुख और शांति का सागर है, जो हर भक्त के मन को तृप्त करता है। वह सच्चा साहिब है, जो हमारी हर वेदना को जानता है, और उसका हर कार्य सत्य से ओतप्रोत है। सृष्टि में कोई दूसरा नहीं, केवल वही हर जगह व्याप्त है। सभी प्राणी दिन-रात उसी को याद करते हैं, और उसकी कृपा से ही सबकी इच्छाएँ पूरी होती हैं। जैसे हर जीव उसी में समाया है, वैसे ही वह सबका आधार और आश्रय है। यह विश्वास मन को बल देता है कि प्रभु की इच्छा में ही सब कुछ है, और उसकी शरण में हर भक्त की पुकार सुन ली जाती है। सच्ची भक्ति यही है कि उसकी मर्जी में रमकर जीवन को उसके हवाले कर दें।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post