राम से बड़ा राम का नाम भजन
राम से बड़ा राम का नाम भजन
राम से बड़ा राम का नाम
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम
सिमरिये नाम रूप बिन देखे कौड़ी लगे न दाम
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे आखिर एक दिन राम
जिस सागर को बिना सेतु के लाँघ सके ना राम
कूद गये हनुमान उसीको ले कर राम का नाम
वो दिलवाले क्या पायेंगे जिन में नहीं है नाम
वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम
सिमरिये नाम रूप बिन देखे कौड़ी लगे न दाम
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे आखिर एक दिन राम
जिस सागर को बिना सेतु के लाँघ सके ना राम
कूद गये हनुमान उसीको ले कर राम का नाम
वो दिलवाले क्या पायेंगे जिन में नहीं है नाम
वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम
राम से भी बड़ा उनका नाम है, जो हर स्थिति में शक्ति और आस्था का प्रतीक है। नाम का स्मरण करने से बिना रूप देखे भी मन को शांति मिलती है, और यह इतना प्रभावशाली है कि इसके बंधन में बंधकर भक्त स्वयं राम के पास खिंचे चले आते हैं। हनुमान ने राम के नाम की शक्ति से उस सागर को पार किया, जिसे राम स्वयं बिना सेतु के लाँघ न सके। जो लोग इस नाम को दिल में नहीं बसाते, वे सच्चा सुख नहीं पा सकते, जबकि जिन पत्थरों पर श्री राम का नाम लिखा हो, वे भी पानी पर तैर सकते हैं।
राम से बड़ा राम का नाम | Ram Se Bada Ram Ka Naam | Ram Bhajan | Hanuman Bhajan | Ravi Raj
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |