राम से बड़ा राम का नाम भजन
राम से बड़ा राम का नाम भजन
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम,
सिमरिये नाम रूप बिन देखे कौड़ी लगे न दाम,
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे आखिर एक दिन राम,
जिस सागर को बिना सेतु के लाँघ सके ना राम,
कूद गये हनुमान उसीको ले कर राम का नाम,
वो दिलवाले क्या पायेंगे जिन में नहीं है नाम,
वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम,
सिमरिये नाम रूप बिन देखे कौड़ी लगे न दाम,
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे आखिर एक दिन राम,
जिस सागर को बिना सेतु के लाँघ सके ना राम,
कूद गये हनुमान उसीको ले कर राम का नाम,
वो दिलवाले क्या पायेंगे जिन में नहीं है नाम,
वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम,
Ram Se Bada Ram Ka Naam, Leela Mahaveer Hanuman Ki I Hanuman Bhajan I KUMAR VISHU I Hanuman Gatha
राम का नाम एक ऐसी शक्ति है, जो रूप से परे, अनंत और असीम है। यह नाम मन को बाँध लेता है, जैसे कोई अदृश्य डोर हर प्राणी को अंततः प्रभु की ओर खींच लाती है। हनुमान ने सागर लाँघा, न अपनी ताकत से, बल्कि उस नाम के बल से, जो उनके हृदय में बसा था। यह नाम वह सेतु है, जो असंभव को संभव बनाता है। जैसे पत्थर पानी में डूबते हैं, वैसे ही मन बिना नाम के भटकता है, पर जिस हृदय में राम का नाम लिखा, वह डूबने से बच जाता है।
बिना इस नाम के हृदय खाली है, जैसे बिना जल का मरुस्थल। नाम जपने से मन शांत होता है, जीवन में दिशा मिलती है, और वह सत्य सामने आता है, जो सदा से हमारे भीतर छिपा है। इसलिए, हर सांस के साथ इस नाम को अपनाओ, क्योंकि यही वह धन है, जो अनमोल है और सदा साथ रहता है।
Jis Mann Ram Siya Chhavi Rahti Us Pyare Hanuman KI
Ram Bhajan: Ram Se Bada Ram Ka Naam
Singer: Kumar Vishu
Music Director: Anil Sharma
Author: Raju Rajasthani
Ram Bhajan: Ram Se Bada Ram Ka Naam
Singer: Kumar Vishu
Music Director: Anil Sharma
Author: Raju Rajasthani
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |