तेरे दर्शन को बांके बिहारी भजन

तेरे दर्शन को बांके बिहारी भजन


तेरे दर्शन को, बांके बिहारी,
दर पे कब से खड़ी, तरसी प्यासी ये अखियाँ हमारी।

ऐसे काहे हो, निष्ठुर बने हो,
प्रीत जन्मों की है, मुरली वाले, हमारी तुम्हारी।

तेरे ब्रज का मैं, ग्वाला बनूँ तो,
संग रहना प्रभु, तुम भी लेकर कमरिया काली।

बैकुंठ मुझे प्रभु, बेशक न देना,
बस बना देना, ब्रज की गलियों का इक भिखारी।

सांझ होने लगी, अब ज़िंदगी की,
इतनी विनती सुनो, हो अँखियों में मूरत तुम्हारी।

जो भी सोचूँ, लिखूँ और बोलूँ,
कहे रामकिशन, ब्रज की है लीला तुम्हारी।
तेरे दर्शन को, बांके बिहारी।


जीवन खुशियों से भर देगा ये भजन - Tere Darshan Ko Baanke Bihari - Superhit Krishna Bhajan #जरूर_सुने

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
SONG - TERE DARSHAN KO BAANKE BIHARI
SINGER : RANJEET RAJA
LYRICIST: RAM KRISHNA
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA
EDITOR - ANURADHA GOSWAMI
 
बांके बिहारी के दर्शन की तड़प ऐसी है कि आँखें प्यासी दर पर खड़ी हैं, जैसे कोई प्रेमी बरसों से प्रियतम की राह देख रहा हो। यह प्रीत साधारण नहीं, जन्मों का बंधन है, जो मुरली की तान से हृदय को बाँध लेता है। बिहारी जी की एक झलक ही जीवन को सार्थक कर देती है, मानो सारी थकान और दुख उस छवि में विलीन हो जाएँ।

ब्रज की गलियों में ग्वाले बनने की चाह है, जहाँ प्रभु के साथ कदम-से-कदम चल सकें। उनकी काली कमरिया की छटा देख, संग-संग जीवन नाच उठे। बैकुंठ की कामना नहीं, बस ब्रज की धूल में भिखारी बनकर रहने की लालसा है। वहाँ की हर गली, हर कण में बिहारी जी की लीला बसी है, जो मन को मोह लेती है। जैसे कोई बच्चा माँ की गोद में सुख पाता है, वही सुख ब्रज की गलियों में है।

जब जीवन की साँझ ढलने लगे, तब भी बस यही विनती है कि आँखों में बिहारी जी की मूरत बसी रहे। हर विचार, हर शब्द, हर कर्म में उनकी लीला ही गूँजे। रामकिशन की तरह मन कह उठता है—सब कुछ प्रभु की ब्रज-लीला है। यह भक्ति ऐसी है, जो निष्ठुरता को भी प्रेम में बदल देती है, और जीवन को उनकी भक्ति में रंग देती है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post