अरे जोगमाया ईती कई देर लगाई राजस्थानी भजन
अरे जोगमाया, ईती कई देर लगाई? आध्य भवानी, ए जगदम्बा, भक्ता री रखवाली। अरे जोगमाया, ईती कई देर लगाई।। अंधियारो जग उजियारा करजो, भक्तन री बिगड़ी बनाओ जी, शेर-सवारी रे माजी, दुष्टां ने मार भगायो, जग री रखवाली माता, अरे जोगमाया, ईती कई देर लगाई।। कितने संकट मोचे माँ, फिर आज क्यों आहट लगाई, तलवार उठाई, भूत पिशाच भगाए, भक्त मने थी आस जगाई, ओ जोगमाया, ईती कई देर लगाई।। आजा माँ, लाल चुनरी ओढे, शेरां री सवारी कर, जयकारा गूंजे, नगाड़े बजे, तेरा आशीष सिर चढ़ायो, ओ जोगमाया, ईती कई देर लगाई।। छोटा मोटा नहीं रे तु माँ, तू तो जग की रखवाली, तेरा आश्रय पावण ध्यावै, कुण जाने माँ री लाली, अरे जोगमाया, ईती कई देर लगाई।।
VIDEO
Brahmani Mata Bhajan | Jogmaya Iti Kaai Der Lagai | Rajasthani Full Video Song | HD Video ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Jogmaya Iti Kaai Der Lagai Album : Jaagi Jaagi Diwla Ri Jyota Jagi MaaSinger: Shyam Paliwal Music : Indra Sharma Lyrics : Shyam Paliwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।