भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले है लिरिक्स

भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले हैं Bhole Ki Kirapa Se Hamare That Niraale Hain  Sanjay Mittal

 
भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले है लिरिक्स

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।

भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।

भजनों को तेरे गाकर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।

भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गँवाओं,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओं
श्याम का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।

भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले हैं,
बाबा वाले है हम सुनो जी हम बाबा वाले है।


शिव जी का बहोत ही प्यारा भजन || SANJAY MITTAL || LATEST SHIV BHAJAN

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।

भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।

भजनों को तेरे गा कर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।

भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गंवाओ,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओ,
‘श्याम’ का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।
स्वर – संजय मित्तल जी।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें