भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले
भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले हैं
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भजनों को तेरे गाकर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गँवाओं,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओं
श्याम का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले हैं,
बाबा वाले है हम सुनो जी हम बाबा वाले है।
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भजनों को तेरे गाकर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गँवाओं,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओं
श्याम का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है, हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है, हम बाबा वाले हैं,
सुनो जी हम बाबा वाले हैं।
भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले हैं,
बाबा वाले है हम सुनो जी हम बाबा वाले है।
शिव जी का बहोत ही प्यारा भजन || SANJAY MITTAL || LATEST SHIV BHAJAN
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।
स्वर – संजय मित्तल जी।
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।
स्वर – संजय मित्तल जी।
भोले बाबा की कृपा वह अनमोल रत्न है, जो भक्त के जीवन को वैभव और आनंद से भर देता है। उनके आशीर्वाद से भक्त की पहचान ऐसी बनती है, जैसे हिमालय की चोटी सूरज की किरणों में चमकती है। बाबा का हाथ सिर पर हो, तो सारी दुनिया उस भक्त का लोहा मानती है।
भोले के भजन गाते हुए मन मस्ती की लहरों में गोते लगाता है। हर हर बम बम का जाप हर मुलाकात को पवित्र कर देता है। जैसे पथिक को रास्ते में छाँव मिल जाए, वैसे ही बाबा हर कदम पर भक्त की रखवाली करते हैं। यह सौभाग्य ही है कि भक्त को उनकी सेवा का अवसर मिलता है।
बाबा ने जो दिया, वह अनमोल है—इसे यूं ही गँवाना नहीं। भक्ति से उनका कर्ज चुकाना है। जैसे नदी सागर को अपना सब कुछ समर्पित कर देती है, वैसे ही भक्त का जीवन बाबा को अर्पित है। यही भक्ति भक्त को बाबा वाला बनाती है, और जीवन को सदा के लिए निराला कर देती है।
भोले के भजन गाते हुए मन मस्ती की लहरों में गोते लगाता है। हर हर बम बम का जाप हर मुलाकात को पवित्र कर देता है। जैसे पथिक को रास्ते में छाँव मिल जाए, वैसे ही बाबा हर कदम पर भक्त की रखवाली करते हैं। यह सौभाग्य ही है कि भक्त को उनकी सेवा का अवसर मिलता है।
बाबा ने जो दिया, वह अनमोल है—इसे यूं ही गँवाना नहीं। भक्ति से उनका कर्ज चुकाना है। जैसे नदी सागर को अपना सब कुछ समर्पित कर देती है, वैसे ही भक्त का जीवन बाबा को अर्पित है। यही भक्ति भक्त को बाबा वाला बनाती है, और जीवन को सदा के लिए निराला कर देती है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |