आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये

आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये

आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तों पे दया सरकार हो जाये।

काम करती है ऐसा जो कोई कर ना पाये,
बिना झाड़े के किस्मत कभी भी संवर ना पाये,
आज भरे दरबार मेरा उद्धार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तों पे दया सरकार हो जाये।

मोरछड़ी आगे आगे ज़माना पीछे पीछे,
देख के हो जाती है ये गर्दन निचे निचे,
एक झाड़े से हर सपना साकार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तों पे दया सरकार हो जाये।

ये झाड़ा मोरछड़ी का लगा दे अपने हाथों से,
करा दे पूजा उसकी श्याम मेरे हाथो से,
थामे मोर छड़ी तेरा दीदार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तों पे दया सरकार हो जाये।

काम अटके जो तेरा कभी जो नैया अटके,
अगर जो गाड़ी तेरी खाये बनवारी झटके,
लेकर मोरछड़ी लीले असवार हो जाए,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तों पे दया सरकार हो जाये।

भजन हो तो ऐसा सुनकर रोम-रोम खिल उठेगा // Khatu Shyam Bhajan By Saurav-Madhukar

Khatu Shyam Bhajan : Laga de Morchadhi Ka Jhadha Bedha Paar Ho Jaaye
Singer : Saurabh-Madhukar
Lyricist : Jai Shankar Chaudhary (Banwari)
Music Label : Sur Saurabh Industries.

श्रीकृष्णजी के खाटू वाले श्याम के प्रति ऐसी गहरी पुकार है, जो उनकी मोरछड़ी की कृपा मांगती है। यह भाव है कि सांवरे की दया से भक्तों का बेड़ा पार हो जाए। उनकी मोरछड़ी का एक झाड़ा ऐसा चमत्कार करता है, जो कोई और नहीं कर सकता। यह विश्वास है कि बिना उनकी कृपा के किस्मत कभी नहीं संवरती।

खाटू का दरबार भक्तों से भरा है, और वहां मन उद्धार की आस लिए खड़ा है। सांवरे की मोरछड़ी के आगे सारा ज़माना झुकता है, जैसे कोई राजा के सामने सिर झुका दे। यह प्रार्थना है कि एक झाड़े से हर सपना सच हो जाए, और जीवन की हर मुश्किल दूर हो जाए।

भक्त चाहता है कि सांवरा स्वयं अपने हाथों से मोरछड़ी का झाड़ा लगाए, और उसकी पूजा भक्त के हाथों से हो। उनकी मोरछड़ी थामते ही दर्शन का सौभाग्य मिल जाए, जैसे कोई प्यासा ठंडे जल की बूंद पा ले। यह भाव है कि जब काम अटके, नाव डगमगाए, या जीवन में झटके लगें, तब सांवरे का झाड़ा हर मुश्किल को पार कर देता है।

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post