राधा रानी संग विराजे, देख छवि मन नुपुर बाजे, तेरी करुणा की मैं भी सौगात पाऊं, तेरे मोटे मोटे नैनो पे मैं वारी जाऊं, तेरे मोटे मोटे नैनो पे मैं वारी जाऊं।।
सूरत तेरी नन्द दुलारे, गोविन्द मन में बस गई हमारे, तेरे चरणों का मैं भी थोडा प्यार पाऊं, तेरे मोटे मोटे नैनो पे मैं वारी जाऊं, तेरे मोटे मोटे नैनो पे मैं वारी जाऊं।।