श्याम तेरे खाटू में हम बस जाते सपने मेरे सच हो जाते

श्याम तेरे खाटू में हम बस जाते सपने मेरे सच हो जाते


Latest Bhajan Lyrics

आठों पहर तुझको ध्याते,
श्याम, तेरे खाटू में हम बस जाते,
सपने मेरे सच हो जाते,
श्याम तेरे खाटू में हम बस जाते।

खाटू की गलियां स्वर्ग से सुन्दर,
स्वर्ग का आनद उठाते श्याम,
तेरे खाटू में हम बस जाते,
आठों पहर तुझको ध्याते,
श्याम, तेरे खाटू में हम बस जाते।

श्याम कुंड का गंगा सा पानी,
गंगा में डुबकी लगाते श्याम,
तेरे खाटू में हम बस जाते,
आठों पहर तुझको ध्याते,
श्याम, तेरे खाटू में हम बस जाते।

छवि निहारता मोहनी तेरी,
दर्शन से हम तर जाते श्याम,
तेरे खाटू में हम बस जाते,
आठों पहर तुझको ध्याते,
श्याम, तेरे खाटू में हम बस जाते।

कर देते पंकज पे किरपा तुम,
खुश होके हम इठलाते,
श्याम तेरे खाटू में हम बस जाते,
आठों पहर तुझको ध्याते,
श्याम, तेरे खाटू में हम बस जाते।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post