(मुखड़ा) चलो वैष्णव माता के द्वार, वहाँ मिलता है माँ का प्यार, ज़माना बोलता है, ज़माना बोलता है, इन्हें पूजे सारा संसार, करे माँ सबका बेड़ा पार, ज़माना बोलता है, ज़माना बोलता है।।
(अंतरा) ये माँ है बड़ी बलशाली, इसकी है शान निराली, पर्वत पर रहती मैया, कहलाए पहाड़ों वाली, करे माँ का धरती श्रृंगार, बहे चरणों में गंगाधार, ज़माना बोलता है,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
ज़माना बोलता है।।
जो माँ के दर पर आए, जीवन को धन्य बनाए, माता की कृपा से भक्तों, सब पाप-ताप मिट जाए, भरे वरदानों से भंडार, नहीं इंसां कोई दातार, ज़माना बोलता है,
ज़माना बोलता है।।
(पुनरावृति) चलो वैष्णव माता के द्वार, वहाँ मिलता है माँ का प्यार, ज़माना बोलता है, ज़माना बोलता है, इन्हें पूजे सारा संसार, करे माँ सबका बेड़ा पार, ज़माना बोलता है, ज़माना बोलता है।।
चलो वैष्णव माता के द्वार /Chalo Vaishnav Mata Ke Dwar/vaishno devi yatra songs/mata rani new bhajan