तेरी कृपा ना होती अगर कटता भजन
तेरी कृपा ना होती अगर कटता न ज़िन्दगी का सफर भजन
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरेतेरी कृपा ना होती अगर
कटता न ज़िन्दगी का सफर
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे
जबसे तुमने थामा रोशन है ज़िन्दगी
दुःख मिट गए हमारे छाई है अब ख़ुशी
तेरे बिना ओ मेरे श्याम सूना है ये आशियाँ
तू ही मेरा है सांवरे झूठी है ये दुनिया
मेरी हर घडी की रखता तू ही खबर
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे
आपकी दया से परिवार पल रहा
बिन मांगे ही कन्हैया सब कुछ ही मिल रहा
सेवा करूँ पूजा करूँ मन में यही आस है
रिश्ता मेरा तेरा ओ श्याम जग में बड़ा ख़ास है
अपने भक्तों की करता तू ही कदर
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे
दुःख में सुख में तुमको पाया है सामने
हर इक कदम निभाया मोहित को आपने
तेरे बिना ओ मेरे श्याम क्या है मेरी ज़िन्दगी
चाहूँ यही ओ मेरे श्याम बस तेरी ही बंदगी
रखना यूँ ही मुझपे रेहमत तू नज़र
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे
भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं श्री खाटू श्याम जी : श्री श्याम बाबा को खाटू नरेश भी कहा जाता है और अपने भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं। श्री श्याम बाबा सीकर जिले के खाटू नगर में विराजमान है। श्री खाटू श्याम बाबा को श्री कृष्ण जी से आशीर्वाद प्राप्त था की वे कलयुग में कृष्ण जी के अवतार के रूप में पूजे जाएंगे और इनकी शरण में आने वाले की हर पीड़ा को स्वंय भगवान् श्री कृष्ण हर लेंगे। श्री खाटू श्याम जी के मुख मंदिर के अलावा दर्शनीय स्थलों में श्री श्याम कुंड और श्याम बगीची भी हैं जो मंदिर परिसर के पास में ही स्थित हैं।