मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम, मुझे अपनी शरण में ले लो राम।।
लोचन मन में जगह ना हो तो, जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण में ले लो राम।।
जीवन देकर जाल बिछाया, रच के माया नाच नचाया।। चिंता मेरी तभी मिटेगी,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
जब चिंतन में ले लो राम, ले लो राम, मुझे अपनी शरण में ले लो राम।।
तुमने लाखों पापी तारे, मेरी बारी, बाज़ी हारे।।
मेरे पास न पुण्य की पूंजी, पद पूजन में ले लो राम, ले लो राम, मुझे अपनी शरण में ले लो राम।।
घर-घर अटकूं, दर-दर भटकूं, कहाँ-कहाँ अपना सिर पटकूं।। इस जीवन में मिलो न तुम तो, राम हे राम, मुझे मरण में ले लो राम, ले लो राम, मुझे अपनी शरण में ले लो राम।।
मुझे अपनी शरण में ले लो राम | भगवन राम जी भजन | जुगलचरण | Jugalcharan by Devin Sharma (Full HD)