मेरे श्याम धणी मुझे तेरा, दीदार हो जाए, बस नज़र दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
तेरे दर से ना जाऊँगा, आज ज़िद मैं कर बैठा, छोटी सी विनती मेरी, छोटी सी विनती मेरी, जो स्वीकार हो जाए, बस नज़र दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
इन अँखियों की प्यास बुझा दे, दिखला दे मुखड़ा प्यारा, दिखला दे मुखड़ा प्यारा, अब थोड़ा तुझपे मेरा, अब थोड़ा तुझपे मेरा, भी अधिकार हो जाए, बस नज़र दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
तू देव बड़ा ही दयालु, कहता है जग सारा, कहता है जग सारा, बदनाम नाम ना तेरा, बदनाम नाम ना तेरा, कही सरकार हो जाए, बस नज़र दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
रूबी रिधम पे मेहर तू करना, मत अर्ज़ी ठुकराना, मत अर्ज़ी ठुकराना, हम पे भी इतनी कृपा, हम पे भी इतनी कृपा, गर दातार हो जाए, बस नज़र दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
मेरे श्याम धणी मुझे तेरा, दीदार हो जाए, बस नजर दया की बाबा, इक बार हो जाए, मेरे श्याम धणी मुझे तेरा.....।
यह गीत खाटू श्याम जी के प्रति भक्त की प्रार्थना है। भक्त श्याम जी से उनके दर्शन करने की प्रार्थना करता है। गीत के पहले दो चरणों में, भक्त श्याम जी से उनके दर्शन करने की प्रार्थना करता है। वह कहता है कि वह श्याम जी के दरबार से बिना उनके दर्शन किए नहीं जाएगा।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।