राम मिलण रो घणो उमावो लिरिक्स

राम मिलण रो घणो उमावो लिरिक्स

राम मिलण रो घणो उमावो, नित उठ जोऊं बाटड़ियाँ
राम मिलण रो घणो उमावो, नित उठ जोऊं बाटड़ियाँ।
दरस बिना मोहि कछु न सुहावै, जक न पड़त है आँखड़ियाँ॥

तड़फत तड़फत बहु दिन बीते, पड़ी बिरह की फांसड़ियाँ।
अब तो बेग दया कर प्यारा, मैं छूं थारी दासड़ियाँ॥

नैण दुखी दरसणकूं तरसैं, नाभि न बैठें सांसड़ियाँ।
रात-दिवस हिय आरत मेरो, कब हरि राखै पासड़ियाँ॥

लगी लगन छूटणकी नाहीं, अब क्यूं कीजै आँटड़ियाँ।
मीरा के प्रभु कब र मिलोगे, पूरो मनकी आसड़ियाँ॥
 
इस पद के हिंदी शब्दार्थ :- घणी =घनी, बहुत अधिक (राम मिलने का चाव बहुत ही अधिक है ) उमाव = उमंग( मन में राम मिलन की उमंग बहुत अधिक है .) बाटड़ियाँ = राह देखना, बाट जोवना, जक =चैन या आराम पड़ना (मानसिक शान्ति के नहीं होने पर अक्सर कहा जाता है की तुमको जक नहीं पड़ रहा है ) फाँसड़ियाँ = फांसी (संताप)। साँसड़ियाँ =सांसें। पासड़ियाँ =समीप। आँटड़ियाँ =आपत्ति, बाधा, संकट। आसड़ियाँ = आशाएँ, इच्छाएं.

हिंदी में अर्थ : इस पद (मीरा बाई के पद) का हिंदी अर्थ है की मुझे राम से मिलने का बहुत ही अधिक चाव है. मैं रोज ही उठकर (आराम नहीं होने के भाव में व्यक्ति बार बार उठ बैठता है ) राह तकती हूँ. बाट जोना से आशय है की किसी की राह देखना, इन्तजार में व्यथित होना. मुझे राम से मिलने का मन में बहुत ही अधिक चाव है. मुझे अब इश्वर के दर्शन ही चाहिए, इसके अतिरिक्त मुझे अब कुछ भी अच्छा, सुहावना नहीं लगता है. मेरी अंखियों को / आखों को अब कहीं पर भी आराम की प्राप्ति नहीं होती है. 
मुझे तड़पते बहुत ही अधिक दिन बीत चुके हैं और विरह की वेदना की फांसी मुझे नित्य ही लगती रही है. अब तो जल्दी ही मुझ पर दया करो, मैं आपकी दासी हूँ .

 
यह भजन प्रायः राग प्रभाती से सबंधित है .
राम मिलण रो घणो उमावो, नित उठ जोऊं बाटड़ियाँ।
दरस बिना मोहि कछु न सुहावै, जक न पड़त है आँखड़ियाँ॥
तड़फत तड़फत बहु दिन बीते, पड़ी बिरह की फांसड़ियाँ।
अब तो बेग दया कर प्यारा, मैं छूं थारी दासड़ियाँ॥
नैण दुखी दरसणकूं तरसैं, नाभि न बैठें सांसड़ियाँ।
रात दिवस हिय आरत मेरो, कब हरि राखै पासड़ियाँ॥
लगी लगन छूटणकी नाहीं, अब क्यूं कीजै आँटड़ियाँ।
मीरा के प्रभु कब र मिलोगे, पूरो मनकी आसड़ियाँ॥
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post