यहाँ अमन हो प्यार हो लिरिक्स
यहाँ अमन हो प्यार हो,
खुशियों का संसार हो,
यहाँ किरण में ले के आती है सूंदर सा सवेरा,
वो भारत देश है मेरा,वो भारत देश है मेरा,
कोयल की कुक यहाँ भवरो का शोर हो,
फूलो में रंग यहाँ भागो में मोर हो,
यहाँ सावन हो बहार हो,
ऋतुओं का शृंगार हो,
यहाँ डाल पे तोता मेना करते है वसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
हिन्दू देश की इंसान नेक है महान है,
मिल के यहाँ रहते हिन्दू मुसलमान है,
यहा सकूं हो करार हो हर दिन नेक त्यौहार हो,
अमित रंजन सोनी सिन्हा डाले वही है डेरा,
वो भारत देश है मेरा,
Patriotic Songs Lyrics in Hindi