सारे देवो में देव निराला है लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

सारे देवो में देव निराला है लिरिक्स

सारे देवो में देव निराला है,
मेरा बाबा दयालु खाटू वाला है,
रंगीला है सजीला है बड़ा मतवाला है,
सारे देवो में देव निराला है....

मोर मुकुट कानों में कुण्डल गल बैजंती माला है,
बांकी की अदाए चैन चुराए मोहन मुरली वाला है,
रंगीला है सजीला है बड़ा मतवाला है,
सारे देवो में देव निराला है.

घुँघर वाले बाल है इनके,
मुखड़ा भोला भाला है,
होठ रसीले नैन कटीले दिल को चुराने वाला है,
रंगीला है सजीला है बड़ा मतवाला है,
सारे देवो में देव निराला है....

बैठा है दरबार लगा कर भगतो का रखवाला है,
अनु मोर छड़ी से खोले बंद किस्मत का ताला है
रंगीला है सजीला है बड़ा मतवाला है,
सारे देवो में देव निराला है....
 

Next Post Previous Post