श्याम सलोने मुझको दे ये वर लिरिक्स Shyam Salone Mujhko De Ye War Lyrics

श्याम सलोने मुझको दे ये वर लिरिक्स Shyam Salone Mujhko De Ye War Lyrics

 
श्याम सलोने मुझको दे ये वर लिरिक्स Shyam Salone Mujhko De Ye War Lyrics

श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करू उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी, छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,

हम भले बुरे सही, हम शरण है आपकी,
बस लगी लगन हमें, इक तुम्हारे नाम की,
जागा नसीबा मिला है ये दर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करू उम्र भर,
 
आपकी दया बिना, जिंदगी बेकार है,
सुन रहा है तू मेरी, ये तो प्यार है,
प्रेमी की तू करता कदर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोनें मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,

मिल गई शरण तेरी, ये तेरी सौगात है,
तू हमेशा साथ है, सर पे तेरा हाथ है,
रखना सदा तू दया की नज़र, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करू उम्र भर,

आपकी लगन मुझे, ये असर दिखा रही,
प्रेमियों से आपके, नित मुझे मिला रही,
तू ही तू है देखूँ जिधर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करूँ उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करू उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी, छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर, सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post