तेरी जय हो माँ शेरोवाली भजन

तेरी जय हो माँ शेरोवाली करती सबकी रखवाली

 आओ आओ रे भक्तो,
ढोल बजाओ,
हाँ हाँ ढोल बजाओ,
झूमो, नाचो रे गाओ,
माँ को मनाओ,
हाँ हाँ माँ को मनाओ,
आए हैं मैया के नवराते,
मैया से करनी हैं बातें,
सारे जहाँ से निराली,
माँ शेरोवाली,
माँ ज्योता वाली,
तेरी जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।

प्रथम शैलपुत्री को मनाओ,
मन में ज्योत जलाओ,
द्वितीय सुमिरो ब्रह्मचारिणी,
मनवांछित फल पाओ,
अरे, तीसरे दिन को माँ चंद्रघंटा,
भर देगी झोली खाली,
जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।

चौथे दिन माँ शेरोवाली,
कूष्मांडा रूप बनाए,
पाँचवें दिन को स्कंदमाता,
भक्तों को दर्शन दिखाए,
अरे, कात्यायनी माँ को छठवें दिन,
पूजे ये दुनिया सारी,
जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।

सातवें दिन को माँ कालरात्रि,
दुखड़े दूर भगाए,
आठवें दिन महागौरी मैय्या,
भक्तों के घर में आए,
अरे, नवमी तिथि को माँ सिद्धिदात्री,
घर में करे खुशहाली,
जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।

नवदुर्गाएँ दौड़ी आए,
जब कोई भक्त पुकारे,
सुख, समृद्धि, धन-दौलत से,
सबके भरे भंडारे,
अरे, लव और कुश भी जन्म-जन्म तक,
बन गए माँ के पुजारी,
जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।
पुनरावृत्ति (Refrain)
आओ आओ रे भक्तो,
ढोल बजाओ,
हाँ हाँ ढोल बजाओ,
झूमो, नाचो रे गाओ,
माँ को मनाओ,
हाँ हाँ माँ को मनाओ,
आए हैं मैया के नवराते,
मैया से करनी हैं बातें,
सारे जहाँ से निराली,
माँ शेरोवाली,
माँ ज्योता वाली,
तेरी जय हो माँ शेरोवाली,
करती सबकी रखवाली।।


Teri Jai Ho Maa Sherowali तेरी जय हो माँ शेरोंवाली भजन #matarani #luvkushbandhu #maiya #virelvideo
Next Post Previous Post