श्याम के जयकारों से गूंजे जहान है

श्याम के जयकारों से गूंजे जहान है

 लहराए देखो कैसे, लाखों निशान हैं,
श्याम के जयकारों से, गूंजे जहान है।।

खाटू के मेले की, महिमा तीन लोक गाएं,
वो खुशियां लुटा रहा, लूटने भक्त सभी आएं।।
मस्ती में हर इक, बूढ़ा-बच्चा जवान है,
श्याम के जयकारों से, गूंजे जहान है।।

होली सब खेलने को, सांवरा के संग आए हैं,
बाबा को हर प्रेमी, प्रेम से रंग लगाए हैं।।
झूमें सभी फिर ऐसी, चंग की तान है,
श्याम के जयकारों से, गूंजे जहान है।।

सांवरिया श्याम मेरा, सेठ सेठों का कहलाए,
पूरी अरदास करे, हर इक दामन भर जाए।।
"राघव" पुकारे जो भी, देता ये ध्यान है,
श्याम के जयकारों से, गूंजे जहान है।।


Shyam Ke Jaikaro Se || Sanjay Singh Chauhan || श्याम के जयकारो से || Latest Shyam Baba Bhajan
Next Post Previous Post