तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा लिरिक्स
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा हूँ दीवाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
झूठा जग सारा बाबा सब है पराए,
दुःख में तो कोई भी करीब ना आये,
तुमसे है प्रेम मुझे सँवारे निभाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
दुनिया की ठोकरों में मुझको भी घेरा,
आया जो शरण मुझको मिला है सवेरा,
बाबा तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
हारे के सहारे बाबा लखदातार हो,
रोहित की नज़रों को बाबा तेरा दीदार हो,
सोनी की तमना प्यार तेरा पाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा हूँ दीवाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा। आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं