तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
झूठा जग सारा बाबा सब है पराए,
दुःख में तो कोई भी करीब ना आये,
तुमसे है प्रेम मुझे सँवारे निभाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
दुनिया की ठोकरों में मुझको भी घेरा,
आया जो शरण मुझको मिला है सवेरा,
बाबा तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
हारे के सहारे बाबा लखदातार हो,
रोहित की नज़रों को बाबा तेरा दीदार हो,
सोनी की तमना प्यार तेरा पाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा हूँ दीवाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा।
श्याम दिल खो बैठा | श्री खाटू श्याम भजन 2018 | Rohit Gautam Delhi | Special Yatra Bhajan
Bhajan : Shyam Dil Kho Baitha
Singer : Rohit Gautam Delhi 9999383375
Music : Sanjay Chauhan
Artist : Manish & Pooja (Tilakdhari Group)
Writer : Rakesh Soni Jaipur
Cemara : Naresh Sharma, Rajan Bali
Editor : Gulab Verma
खाटू वाले श्याम बाबा की एक झलक पाते ही मन उनकी दीवानगी में डूब जाता है। उनकी नजरों से नजर मिलते ही दिल जैसे सब कुछ भूल जाता है। दुनिया का हर रिश्ता झूठा लगता है, दुख की घड़ी में कोई साथ नहीं देता। लेकिन बाबा का प्रेम ऐसा है, जो हर पल निभता है, जैसे कोई सच्चा हमसफर। खाटू श्याम भजन में उनकी ऐसी ही प्रेम भरी छवि का बखान है। दुनिया की ठोकरों ने जब घेर लिया, तब उनकी शरण में आकर सुकून मिला। उनके चरणों में ठिकाना मिलते ही मन को सवेरा नजर आता है, जैसे अंधेरे में सूरज उग आए।
हारे का सहारा बनकर वो लखदातार हर इच्छा पूरी करते हैं। उनकी एक नजर ही काफी है, जो मन को तृप्त कर देती है। सोनी की तरह हर भक्त की तमन्ना बस उनका प्यार पाने की होती है। चिंतन करने पर लगता है कि बाबा श्याम की भक्ति में ही सच्ची शांति है। जैसे मीराबाई ने श्रीकृष्णजी को दिल से अपनाया, वैसे ही श्याम बाबा का प्रेम मन को बांध लेता है।
यह भजन भी देखिये
