डाकिया जा इस फागुण की पहली चिठ्ठी लिरिक्स Dakiya Ja Bhajan
डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा, इस फागुण की पहली चिठ्ठी, खाटू में दे आ, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
वहाँ का मौसम बड़ा हसी है, फिर भी दास उदास है, उनसे कहना दूर सही मैं,
दिल तो उन्ही के पास है, तू ये संदेसा जल्दी ले जा, मैं पीछे आया, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
स्वर्ग सी धरती अजब नजारा, चारो ओर बहार है, मैं ही अकेला यहाँ पे बैठा, मुझसे क्या तकरार है, तू ये संदेसा जल्दी सुनाना, अब मैं हार गया, डाकिया जा जा जा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
डाकिया जा जा जा।
चारो धाम से प्यारा बाबा, तेरा खाटू धाम है, रींगस से खाटू तक देखो, श्याम नाम जयकार है, मैं पीछे कैसे रहता हूँ, अब तो श्याम बता, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
अर्जी तेरी पहुँच गई है, खाटू के दरबार में,
खाटू वाला खुद ही बोला, बैठा इंतजार में, राजेश महावर आन पड़ा है, पहुँच गया दरबार, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा, इस फागुण की पहली चिठ्ठी, खाटू में दे आ, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा, इस फागुण की पहली चिठ्ठी, खाटू में दे आ, डाकिया जा जा जा, डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा...इस फागुन की पहली चिठ्ठी खाटू में दे आ | Dakiya | Rajesh Mahavar