डाकिया जा इस फागुण की पहली चिठ्ठी लिरिक्स Dakiya Ja Bhajan Lyrics
डाकिया जा इस फागुण की पहली चिठ्ठी लिरिक्स Dakiya Ja Bhajan Lyrics/ Dakiya Ja Ja Is Fagun Ki Pahali Chitthi
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा,
इस फागुण की पहली चिठ्ठी,
खाटू में दे आ,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
वहाँ का मौसम बड़ा हसी है,
फिर भी दास उदास है,
उनसे कहना दूर सही मैं,
दिल तो उन्ही के पास है,
तू ये संदेसा जल्दी ले जा,
मैं पीछे आया,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
स्वर्ग सी धरती अजब नजारा,
चारो ओर बहार है,
मैं ही अकेला यहाँ पे बैठा,
मुझसे क्या तकरार है,
तू ये संदेसा जल्दी सुनाना,
अब मैं हार गया,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
चारो धाम से प्यारा बाबा,
तेरा खाटू धाम है,
रींगस से खाटू तक देखो,
श्याम नाम जयकार है,
मैं पीछे कैसे रहता हूँ,
अब तो श्याम बता,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
अर्जी तेरी पहुँच गई है,
खाटू के दरबार में,
खाटू वाला खुद ही बोला,
बैठा इंतजार में,
राजेश महावर आन पड़ा है,
पहुँच गया दरबार,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा,
इस फागुण की पहली चिठ्ठी,
खाटू में दे आ,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा,
इस फागुण की पहली चिठ्ठी,
खाटू में दे आ,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
वहाँ का मौसम बड़ा हसी है,
फिर भी दास उदास है,
उनसे कहना दूर सही मैं,
दिल तो उन्ही के पास है,
तू ये संदेसा जल्दी ले जा,
मैं पीछे आया,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
स्वर्ग सी धरती अजब नजारा,
चारो ओर बहार है,
मैं ही अकेला यहाँ पे बैठा,
मुझसे क्या तकरार है,
तू ये संदेसा जल्दी सुनाना,
अब मैं हार गया,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
चारो धाम से प्यारा बाबा,
तेरा खाटू धाम है,
रींगस से खाटू तक देखो,
श्याम नाम जयकार है,
मैं पीछे कैसे रहता हूँ,
अब तो श्याम बता,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
अर्जी तेरी पहुँच गई है,
खाटू के दरबार में,
खाटू वाला खुद ही बोला,
बैठा इंतजार में,
राजेश महावर आन पड़ा है,
पहुँच गया दरबार,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा,
इस फागुण की पहली चिठ्ठी,
खाटू में दे आ,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा,
इस फागुण की पहली चिठ्ठी,
खाटू में दे आ,
डाकिया जा जा जा,
डाकिया जा जा जा।
डाकिया जा जा जा...इस फागुन की पहली चिठ्ठी खाटू में दे आ | Dakiya | Rajesh Mahavar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- उधो वो सांवली सूरत हमारे दिल समायी है लिरिक्स Udho Wo Sanvli Surat Hamare Dil Me Samayi Hai Lyrics
- उधो वो सांवली सूरत लिरिक्स Udho Wo Sanvli Surat Lyrics
- ज़रा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार क्यों है लिरिक्स Jara Sanvre Bata De Mujhe Tujhse Pyar Kyo Hai Lyrics
- मांगे मोसे चन्द्र खिलौना लिरिक्स Mange Mose Chandra Khilona Lyrics
- अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये लिरिक्स Apne Dil Me Jara Si Jagaha Dijiye Lyrics
- गिरतों को संभाला है लिरिक्स Giraton Ko Sambhala Hai Lyrics