खाटू के बाबा श्याम सबसे डिफरेंट है

खाटू के बाबा श्याम सबसे डिफरेंट है

 
खाटू के बाबा श्याम सबसे डिफरेंट है लिरिक्स Khatu Ke Baba Shyam Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan

खाटू के बाबा श्याम, सबसे डिफरेंट है,
भक्तों के मुख पे नाम, इनका परमानेंट है।

घूम लेना दुनिया यार,
मिलेगी ऐसी न सरकार,
बिन माँगे ही जो कर दे,
सबका हर सपना साकार,
सुनता सभी के काम, ऐसा प्रेसिडेंट है,
खाटू के बाबा श्याम, सबसे डिफरेंट है,
भक्तों के मुख पे नाम, इनका परमानेंट है।

जो माँगो दे देता है, ऐसा सच्चा नेता है,
हर बच्चे का पिता है ये,हर माता का बेटा है,
भगतों की है ये जान, इतना इनोसेंट है,
खाटू के बाबा श्याम, सबसे डिफरेंट है,
भक्तों के मुख पे नाम, इनका परमानेंट है।

बड़े से बड़े साहूकार, आते हैं इसके दरबार
सेवा इसकी करते हैं, छोड़छाड़ कर कारोबार
ना गिन सको तमाम, इसके सर्वेंट हैं,
खाटू के बाबा श्याम, सबसे डिफरेंट है,
भक्तों के मुख पे नाम, इनका परमानेंट है।

जिस पर ये रख देता हाथ,कभी न बिगड़े उसकी बात
अंजना पर जो किया करम, किस्मत चमकी रातों रात
मोहित से खासो आम, इसका सेंटिमेंट है,
खाटू के बाबा श्याम, सबसे डिफरेंट है,
भक्तों के मुख पे नाम, इनका परमानेंट है। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post