गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा भजन

गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा भजन

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले,
सुमिरन करूं तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

हो लाडले उमा के,
शिव जी के हो दुलारे,
संग रिद्धि सिद्धि देवी,
रहती सदा तुम्हारे,
सेवक है प्रिय मूषक,
वाहन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

हो चार भुजाधारी,
भारी विशाल काया,
पुष्पों की गले माला,
सिंदूर तिलक भाया,
मोदक है सबसे प्यारा,
भोजन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

कहीं वक्रतुण्ड हो तुम,
कहीं अर्धचंद्र धारी,
कोई एकदंत कहता,
कोई बोले विघ्नहारी,
किस नाम से प्रभु जी,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

लंबोदर तुम ही हो,
तुम ही गजकर्ण प्यारे,
चमके करोड़ों सूरज,
प्रभु तेज से तुम्हारे,
जिस नाम से पुकारूं,
देना प्रभु सहारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

कहती है दुनिया तुमको,
शुभ कार्य करने वाले,
नादान इस ‘अमर’ को,
दो ज्ञान के उजाले,
आकर के हे गजानन,
मेटो विघ्न हमारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले,
सुमिरन करूं तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा।।


बुधवार श्री गणेश जी का भक्ति भाव पूर्ण भजन || गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा || Gauri Ke Lal Tumko

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post