तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने

तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने

 
तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने लिरिक्स Tere Hawale Meri Gadi Lyrics, Krishna Bhajan by Devakinandan Maharaj देवकीनंदन जी भजन

तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने।।

एक भरोसा एक ही आशा,
चरणों में श्याम यही अरदासा,
रख लेना लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।

सौंप दिया सब भार तुम्ही पे,
जीत तुम्ही पे हार तुम्ही पे,
हमको है आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।


जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।

मेरे मन का मीत तू ही है,
आस तू ही उम्मीद तू ही है,
तुझपे भरोसा भारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।।

तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे हवाले मेरी गाडी,
तू जाने तेरा काम जाने।।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post