ये जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले

ये जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले

 
ये जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले लिरिक्स Ye Jiwan Hai Tere Hawale Lyrics

जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे नचाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।

हम तो मुरली तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे बजाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।

हम दिवानें सब तेरे मोहन,
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
अब तो गले लगाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।


मेरे अपने हुए बेगाने,
मेरे अपने हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
अब तू ही अपनाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।

हम तो दासी तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
चरणों में मुझको बसाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले।

ये जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलियाँ वाले। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post