मुरली वाले ने ऐसा, करम कर दिया, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं। नैनो से नैना मिले, हम उनके हो गए, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।
तेरे चरणों में, आ गए मोहन, नजरो से दिल में, समा गए मोहन, अब किसी के, रहम की जरुरत नहीं, मुरली वालें ने ऐसा, करम कर दिया, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।।
मुखड़ा ये तेरा,
krishana bhajan lyrics Hindi
भा गया मोहन, बावरे मन में, आ गया मोहन, अब किसी और, चाहत की परवाह नहीं, मुरली वाले ने ऐसा, करम कर दिया, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।।
तुम को ही चाहूँ, सांझ सवेरे,
चैन ना आए, बिना अब तेरे, अब बिना तेरे, हमको तो जीना नहीं, मुरली वाले ने ऐसा, करम कर दिया, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।। मुरली वालें ने ऐसा, करम कर दिया, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले, हम उनके हो गए, अब किसी के रहम, की जरुरत नहीं।।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।