मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया

Murali Wale Ne Aisa Karam Kar Diya Bhajan Lyrics

 
मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया लिरिक्स Murali Wale Ne Aisa Karam Lyrics

मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।

तेरे चरणों में,
आ गए मोहन,
नजरो से दिल में,
समा गए मोहन,
अब किसी के,
रहम की जरुरत नहीं,
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।

मुखड़ा ये तेरा,
भा गया मोहन,
बावरे मन में,
आ गया मोहन,
अब किसी और,
चाहत की परवाह नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।

तुम को ही चाहूँ,
सांझ सवेरे,
चैन ना आए,
बिना अब तेरे,
अब बिना तेरे,
हमको तो जीना नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।

नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post