मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
तेरे चरणों में,
आ गए मोहन,
नजरो से दिल में,
समा गए मोहन,
अब किसी के,
रहम की जरुरत नहीं,
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
मुखड़ा ये तेरा,
भा गया मोहन,
बावरे मन में,
आ गया मोहन,
अब किसी और,
चाहत की परवाह नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
तुम को ही चाहूँ,
सांझ सवेरे,
चैन ना आए,
बिना अब तेरे,
अब बिना तेरे,
हमको तो जीना नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
तेरे चरणों में,
आ गए मोहन,
नजरो से दिल में,
समा गए मोहन,
अब किसी के,
रहम की जरुरत नहीं,
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
मुखड़ा ये तेरा,
भा गया मोहन,
बावरे मन में,
आ गया मोहन,
अब किसी और,
चाहत की परवाह नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
तुम को ही चाहूँ,
सांझ सवेरे,
चैन ना आए,
बिना अब तेरे,
अब बिना तेरे,
हमको तो जीना नहीं,
मुरली वाले ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
मुरली वालें ने ऐसा,
करम कर दिया,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।
नैनो से नैना मिले,
हम उनके हो गए,
अब किसी के रहम,
की जरुरत नहीं।।
- किस्मत बुलंद रातो रात हो गई Kismat Buland Rato Raat Ho Gayi
- सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी Sanwariya Thara Naam Hajar
- श्याम म्हाने दर्शन दे एक बार Shyam Mhane Darshan Do Ek Baar
- श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है Shyam Baba Se Jinka Sambandh
- मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा Mere Shyam Dhani
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
