अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है

 
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है Ardas Hamari Hai Aadhar Tumhara Hai Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,

नैनो में रमे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,

बिन सेवा किये तेरी मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
मेरी जीवन नैया को तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,

अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
 
 
Ardash Hamari Hai

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post