मेरा तो रिश्ता सांवरे जन्मों का आप से भजन
मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से, झुकता रहे ये सिर सदा चरणों में आप के। मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से। जीवन की डोर, सांवरे, बांधी न सोचकर, जाना न दूर, सांवरे, दिल मेरा तोड़कर। मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से। देखा करूं मैं आपको, दुनिया की भीड़ में, नैनों में तेरी मूर्ति, दिल बैठा हार के। मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से। मरके भी नाम आप से चलता रहे मेरा, जीने की लय लग गई चरणों में आप के। मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से। दीवाने तेरे नाम के, दुनिया में और भी, जसविंदर चहल दीवाने की, दुनिया है आप से। मेरा तो रिश्ता, सांवरे, जन्मों का आप से।
VIDEO
New Shyam Bhajan - मेरा तो रिश्ता सांवरे से - Mera To Rishta Saanvare Se - Jaswinder - Saawariya ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Mera to Rishta Saware se Song - Mera to Rishta Saware seSinger - Jaswindra singh Lyrics - Buta Chahal
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।