मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने

मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने

मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने Bhole Ki Miss Call Kavad Bhajan Lyrics

 
मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने
हम कावड़ लेने जा रह्या सा
जा कावड़ की करी तैयारी
सुल्फा पीके होंगे त्यार
सुल्फा पीके होंगे त्यार
एक जणे में दो दिखे
दो में दिखण लागे चार
इब रुकण की ना बात करा
मूड बना के जारे सां
मिस कॉल मार दी भोले ने
हम कावड़ लेने जारे सां
भोलेनाथ कहु साची बात
मेरा गया था बापू साफ़ नाट
नहीं जाना हरिद्वार बेटे
नहीं जाना तने गंगा घाट
फिर लाड लड़ाकर बापू के
जावन का प्लान बना लिया
भगवा रंग की टी शर्ट पहन कर
आनंद गात में गा लिया
गाजे ते इब जान दे गाडी
जाके हमने कावड़ ठानी
भोलेनाथ के आशीर्वाद त
सबसे पहल्या डाक चढ़ानी
गाजे ते इब जान दे गाडी
जाके हमने कावड़ ठानी
भोलेनाथ के आशीर्वाद त
सबसे पहल्या डाक चढ़ानी
जोश गात में हो रह्या पूरा
पकोड़े बाँध के खा रह्या सा
मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने
हम कावड़ लेने जा रह्या सा


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post