मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने
मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने
हम कावड़ लेने जा रह्या सा
जा कावड़ की करी तैयारी
सुल्फा पीके होंगे त्यार
सुल्फा पीके होंगे त्यार
एक जणे में दो दिखे
दो में दिखण लागे चार
इब रुकण की ना बात करा
मूड बना के जारे सां
मिस कॉल मार दी भोले ने
हम कावड़ लेने जारे सां
भोलेनाथ कहु साची बात
मेरा गया था बापू साफ़ नाट
नहीं जाना हरिद्वार बेटे
नहीं जाना तने गंगा घाट
फिर लाड लड़ाकर बापू के
जावन का प्लान बना लिया
भगवा रंग की टी शर्ट पहन कर
आनंद गात में गा लिया
गाजे ते इब जान दे गाडी
जाके हमने कावड़ ठानी
भोलेनाथ के आशीर्वाद त
सबसे पहल्या डाक चढ़ानी
गाजे ते इब जान दे गाडी
जाके हमने कावड़ ठानी
भोलेनाथ के आशीर्वाद त
सबसे पहल्या डाक चढ़ानी
जोश गात में हो रह्या पूरा
पकोड़े बाँध के खा रह्या सा
मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने
हम कावड़ लेने जा रह्या सा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं