बोल बम जयकारा लगाता चल
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
सावन की रिम जिम बारिश में कांधे पे कावड़ ले के
तू भर ले गंगा जल,
बोलो बम बोलो बम बम बम बम भोले बम
जय कार लगता चल भोले की जय कार लगता चल,
भोले की अलख जगाता चल
राह में कंकड़ पत्थर मिलेगे फिर भी न घबराना,
कितनी मुशीबत चाहे कष्ट हो बाबा के दर जाना,
बाबा के दर जाना
मस्त मलंग तू हो न पगले
बीत न जाये कल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम
बोले बम जयकारे लगाता चल
भोले की अलख जगाता चल
सारे जग का भाग्ये विद्याता शिव भोला भंडारी,
इन से बढ़ कर कोई न दुनिया में पालनहारी,
शिव शम्भू जी विशव नाथ है नाम है उनका अटल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम
सावन की रिम जिम बारिश में कांधे पे कावड़ ले के
तू भर ले गंगा जल,
बोलो बम बोलो बम बम बम बम भोले बम
जय कार लगता चल भोले की जय कार लगता चल,
भोले की अलख जगाता चल
राह में कंकड़ पत्थर मिलेगे फिर भी न घबराना,
कितनी मुशीबत चाहे कष्ट हो बाबा के दर जाना,
बाबा के दर जाना
मस्त मलंग तू हो न पगले
बीत न जाये कल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम
बोले बम जयकारे लगाता चल
भोले की अलख जगाता चल
सारे जग का भाग्ये विद्याता शिव भोला भंडारी,
इन से बढ़ कर कोई न दुनिया में पालनहारी,
शिव शम्भू जी विशव नाथ है नाम है उनका अटल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम
Singer: Tripti Shakya
