हरिद्वार का मेला शिव भजन
हरिद्वार का मेला शिव भजन
लाग्या हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
अरे कावड़ लेने चला दमा दम जट हरयाणे का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
घोटी कुरता सिर पे पगड़ी मुशा ले मरोड़ी
बम बम भोले करता करता पहुंचा हरिकी पौड़ी
जाट ने शोंक चढ़ा पूरा भोला को मनाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
देसी घी का बना चूरमा काँधे टंगेया थैला
भोला जी को चला जमाने जाट बड़ा अंबेला
मन में लगाया उमाया नाथ के दर्शन पाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
दर्शन पाके शीश झुकाके जाट ने कावड़ उठाई
किसो मुशिक में भोले की मीठी तर्ज बनाई
संध्या कवर आजाद मण्डोरी लेखक गाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
अरे कावड़ लेने चला दमा दम जट हरयाणे का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
घोटी कुरता सिर पे पगड़ी मुशा ले मरोड़ी
बम बम भोले करता करता पहुंचा हरिकी पौड़ी
जाट ने शोंक चढ़ा पूरा भोला को मनाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
देसी घी का बना चूरमा काँधे टंगेया थैला
भोला जी को चला जमाने जाट बड़ा अंबेला
मन में लगाया उमाया नाथ के दर्शन पाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
दर्शन पाके शीश झुकाके जाट ने कावड़ उठाई
किसो मुशिक में भोले की मीठी तर्ज बनाई
संध्या कवर आजाद मण्डोरी लेखक गाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
संध्या चौधरी का सबसे हिट भजन ~ हरिद्वार का मेला | Latest Bhole Song 2019 | Sandhya | Keshu Music
- शीश गंग अर्धंग पार्वती सदा विराजत कैलासी Sheesh Gang Adharng Parvati
- भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर Bhulaya Jo Tumane Mujhe Bhole Shankar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
