हरिद्वार का मेला शिव भजन

हरिद्वार का मेला शिव भजन

 
हरिद्वार का मेला शिव भजन लिरिक्स Lagya Haridwar Mela Lyrics

लाग्या हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का
अरे कावड़ लेने चला दमा दम जट हरयाणे का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का

घोटी कुरता सिर पे पगड़ी मुशा ले मरोड़ी
बम बम भोले करता करता पहुंचा हरिकी पौड़ी
जाट ने शोंक चढ़ा पूरा भोला को मनाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का

देसी घी का बना चूरमा काँधे टंगेया थैला
भोला जी को चला जमाने जाट बड़ा अंबेला
मन में लगाया उमाया नाथ के दर्शन पाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का

दर्शन पाके शीश झुकाके जाट ने कावड़ उठाई
किसो मुशिक में भोले की मीठी तर्ज बनाई
संध्या कवर आजाद मण्डोरी लेखक गाने का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा नहाने का 
 

संध्या चौधरी का सबसे हिट भजन ~ हरिद्वार का मेला | Latest Bhole Song 2019 | Sandhya | Keshu Music
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post