भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर

भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर

 
भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर लिरिक्स Bhulaya Jo Tumane Mujhe Bhole Shankar Lyrics

जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय जय भोले नाथ,
भुलाया जो तुमने, मुझे भोले शंकर,
तो तुम पर हँसेगा, ये सारा ज़माना,
भरम रखलो मेरी, भक्ति का शिव जी,
कहीं न बने ये प्रभु जी फ़साना,
भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय जय भोले नाथ,

मेरी सुबहो शामें, तेरा नाम लेकर,
तेरे सुमिरण में गुजरती हैं भोले,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
तेरे नाम से ही, सब की यहाँ पर,
 बिगड़ी किस्मत सँवरती है भोले,
भरी झोली खाली नजर तुमने डाली,
करिश्मा भोले मुझे भी दिखाना,
भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर,

सताया हुआ हूँ, जमाने का मैं भी,
तेरे धाम का अब, मुझे आसरा है,
जिसका नहीं कोई जमाने में अपना,
संग उसके तू ही भोले खड़ा है,
कही लड़खड़ा कर, भटक मैं न जाऊ,
देकर सहारा तुम मुझे बचाना,
भुलाया जो तुमने मुझे भोले शंकर,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post