मैं लाडला भोले का लिरिक्स Main Ladla Bhole Ka Lyrics

मैं लाडला भोले का लिरिक्स Main Ladla Bhole Ka Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

 
मैं लाडला भोले का लिरिक्स Main Ladla Bhole Ka Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

मैं भोले का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
तू बम भोले बोल कावड़िया
जिसकी शक्ति महान है,
हरी द्वार में हरि की पोडी करते जहाँ स्नान है
भगतो के सहारे का जय शिव शंकर महादेव का
मैं लाडला
भोले बाबा का,
मैं भोले का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
छम छम नचे बोले
कावड़िया छाई अजब बहार है,
रिम जिम रिम जिम सावन आया
देखो पडत फुहार है,
भगतो को सुख देने का जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का,

शंख नाग और भज गड्याला
नाचत है फिर डमरू वाला,
तन पे भस्म रमाते भोला
बाघंबर को ओहाडन वाला,
नागर ओह्गरदानी का ये
जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का 
 
 
Mein Ladla Bhole Baba Ka | में लाड़ला भोले बाबा का | Ranjeet Raja | 2019 New Shiv Ji Song Mein Ladla
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें