मैं लाडला भोले का लिरिक्स Main Ladla Bhole Ka Lyrics Shiv Bhajan Lyrics
मैं भोले का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
तू बम भोले बोल कावड़िया
जिसकी शक्ति महान है,
हरी द्वार में हरि की पोडी करते जहाँ स्नान है
भगतो के सहारे का जय शिव शंकर महादेव का
मैं लाडला
भोले बाबा का,
मैं भोले का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
छम छम नचे बोले
कावड़िया छाई अजब बहार है,
रिम जिम रिम जिम सावन आया
देखो पडत फुहार है,
भगतो को सुख देने का जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का,
शंख नाग और भज गड्याला
नाचत है फिर डमरू वाला,
तन पे भस्म रमाते भोला
बाघंबर को ओहाडन वाला,
नागर ओह्गरदानी का ये
जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
तू बम भोले बोल कावड़िया
जिसकी शक्ति महान है,
हरी द्वार में हरि की पोडी करते जहाँ स्नान है
भगतो के सहारे का जय शिव शंकर महादेव का
मैं लाडला
भोले बाबा का,
मैं भोले का
बम भोले का
जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला
भोले बाबा का,
मैं लाड़ला
छम छम नचे बोले
कावड़िया छाई अजब बहार है,
रिम जिम रिम जिम सावन आया
देखो पडत फुहार है,
भगतो को सुख देने का जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का,
शंख नाग और भज गड्याला
नाचत है फिर डमरू वाला,
तन पे भस्म रमाते भोला
बाघंबर को ओहाडन वाला,
नागर ओह्गरदानी का ये
जय शिव शंकर
महादेव का
मैं लाडला भोले बाबा का
Mein Ladla Bhole Baba Ka | में लाड़ला भोले बाबा का | Ranjeet Raja | 2019 New Shiv Ji Song Mein Ladla
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- ओम शिवोहम रुद्र नामम भजेहं लिरिक्स हिंदी Om Sivoham Rudra Naamam Bhajeham Lyrics
- डमरू वाले को मना ले लिरिक्स हिंदी Damru Wale Ko Mana Le lyrics
- भक्त खड़ा तेरे द्वार पर शिव भजन लिरिक्स Bhakt Khada Tere Dwar Par Lyrics
- शिव शंकरा जयते जयते जय महादेव लिरिक्स Jayte Jayte Jay Mahadev Lyrics Shiv Bhajan Sonu Nigam Lyrics
- दूर उस आकाश की गहराइयों में लिरिक्स Door Us Aakash Ki Gaharaiyon Me Lyrics शिव भजन लिरिक्स हिंदी ISHA Song
- भोले का डंका सारे जग में तेरे नाम का डंका बज गया लिरिक्स Bhole Ka Danka Shiv Bhajan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |