महादेव का जयकारा शिव भजन

महादेव का जयकारा शिव भजन

 महादेव का जयकारा शिव भजन हिंदी Mahadev Ka Jaykara Lyrics
 
महाकाल की दिव्य धारा पर पावन सावन छाया,
कावड़ियों का रंग गेरहुआ केसर सा बिखराया,
रिमझिम बुहार बम बम बुहार से जब झूम उठा सारा,
बम महादेव शिव महादेव का जय कारा जय कारा,
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
कावड़ में पावर भरते खुद ही बम भोले,
गगरी में गंगा जल भी बम बम भोले ,
पैरो में छाले हो या कष्ट कोई तन में
कावड़िया भड़ते जाते शिव की धुन में,
भोले बाबा पार करेंगे नारा यही लगाते,
पथरीले राहो पे हस्ते गाते चलते जाते,
भोले थकान बस लेके नाम लिया शिव का इक सहारा,
बम महादेव शिव महादेव का जय कारा जय कारा,
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
देवो के देव करेंगे सब का बेडा पार,
किरपा से खुल जायेगे बंद भाग भाग के द्वार ,
इनके चरणो में पा लो सुख सारा कल्याण,
झर झर सावन जैसी किरपा बरसाओ हे नाथ,
भक्तो दो चरणों में तेरे ये टिका रहे ये मान
तेरे सिवा अब कौन है शिवा अपना तारण हारा,
बम महादेव शिव महादेव का जय कारा जय कारा,
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय
हर हर नमः शिवाय बोलो हर हर नमः शिवाय 


महादेव का जयकारा Mahadev Ka Jaikara I RAVI SONU, RAM SHANKAR JAJWARE,

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post