रंग दो ना श्याम, मुझको अपने ही रंग में, मस्ती चढ़ा दो ना, मेरे अंग-अंग में।। मुझे नाम वाले रंग में, रंगा दे सांवरिया, तेरी मेहरबानी...
मीरा पे श्याम, तुमने रंग जो चढ़ाया, जग को छुड़ाके, तुमने अपना बनाया।।
जहर के प्याले को, अमृत बनाया, हमको भी तू, मुरली वाले, ऐसी लगन लगा दे... मुझे नाम वाले रंग में, रंगा दे सांवरिया, तेरी मेहरबानी...
रंग ऐसा गरवा पे, तूने ऐसा चढ़ाया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हटकर बैठी, श्याम दौड़ा चला आया।। करमा का तूने, कर्म जगाया, रूच-रूच कर, जो कीचड़ खाया।। करमा, कीचड़ जल्दी छोड़े, सुन-सुन कर करमा संभले... मुझे नाम वाले रंग में, रंगा दे सांवरिया, तेरी मेहरबानी...
पारस ने भी, गुण तेरा गाया, लगन लगाके, तुम्हें अपना बनाया।। खाली झोली, कुछ नहीं लाया, प्यार से भर दो, दामन आस ले आया।। शुकल दास के, लाडले कान्हा, विनय हमारी सुन ले... मुझे नाम वाले रंग में, रंगा दे सांवरिया, तेरी मेहरबानी...
Mujhe Naam Wale Rang Mein // Very Nice Shri Krishna Bhajan // Shri Paras Ladla Ji