अम्बे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए

अम्बे तेरे चरणों की मैया तेरे चरणों की कर धूल जो मिल जाए

 
अम्बे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए लिरिक्स हिंदी Ambe Tere Charanon Ki Lyrics

अम्बे तेरे चरणों की
मैया तेरे चरणों की
कर धूल जो मिल जाए
सच कहती हु मेरी
तकदीर बदल जाए
अम्बे तेरे चरणों की
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है,
एक बून्द जो मिल जाए
दिल की कली खिल जाए
सच कहती हु मेरी
तकदीर बदल जाए
अम्बे तेरे चरणों की
ये मन बड़ा चंचल है
कैसे तेरा भजन करू
जितना इसे समझाऊ
उतना ही मचल जाए
अम्बे तेरे चरणों की
मैया तेरे चरणों की
कर धूल जो मिल जाए
नज़रों से गिराना ना
चाहे जितनी सजा देना
नजरो से जो गिर जाए
मुश्किल है सम्भल पाए

अम्बे तेरे चरणों की
मैया तेरे चरणों की
कर धूल जो मिल जाए
मैया इस जीवन में
बस एक तमन्ना है
तू सामने हो मेरे
मेरा ही दम ही निकल जाए
सच कहती हु मेरी
तकदीर बदल जाए
अम्बे तेरे चरणों की



शुक्रवार सुबह स्पेशल : अम्बे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाये : एक तू सच्ची सरकार माँ झण्डेवाली
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post