मैया तू करती है पल में कमाल भजन

मैया तू करती है पल में कमाल भजन

(मुखड़ा)  
मैया तू करती है पल में कमाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल,  
आया हूँ दर पे तेरे मुझको संभाल।  

(अंतरा)  
मैया तू मेरा बस एक काम कर दे,  
मेरा भी जग में थोड़ा नाम कर दे,  
तूने तो सारे ही जग को संभाला है।  
मैं भी तो माँ अंबे तेरा हूँ लाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल।  

(अंतरा)  
माँ तेरी है जग में शान निराली,  
दर पे मैं आया हूँ बनके सवाली,  
बच्चों की अपने माँ पल में तू सुनती है।  
नज़रें माँ अपनी तू मुझपे भी डाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल।  

(अंतरा)  
मैली है काया माँ निर्मल तू कर दे,  
नित तुझको ध्याऊँ मैया मुझको ये वर दे,  
तू ही तो सबकी माँ बिगड़ी बनाती है।  
छल और कपट मेरे मन से निकाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल।  

(अंतरा)  
जीवन की नैया छोड़ी तेरे सहारे,  
मैया रानी मेरे भी भर दे भंडारे,  
खाली गया न कोई दर जो तेरे आया है।  
मन में रहे न कोई सवाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल।  

(पुनरावृति)  
मैया तू करती है पल में कमाल,  
मुझको भी कर दे मैया तू मालामाल,  
आया हूँ दर पे तेरे मुझको संभाल।  

मैया से भक्त अपनी बिगड़ी बनाने और धन-मान की प्रार्थना करता है।  
माँ के दर पर आकर हर सवाल का जवाब मिलता है। यह भजन माँ की महिमा और भक्त की श्रद्धा को दर्शाता है।
 


मईया तू करती है पल में कमाल | माँ दुर्गा भजन | by Mukesh Bagda | Mata Ke Superhit Bhajan

Song: Maiya Tu Hai Jagdambe Kaali
Singer: Mukesh Bagda
Lyricist: Sandeep Kapoor
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)

Next Post Previous Post