अपने भक्तों के घर तुम गए लिरिक्स Apne Bhagto Ke Ghar Lyrics

अपने भक्तों के घर तुम गए लिरिक्स Apne Bhagto Ke Ghar Lyrics

 
अपने भक्तों के घर तुम गए लिरिक्स Apne Bhagto Ke Ghar Lyrics

अपने भगतो के घर तुम गए थे गिरधर
ये पता है ज़माने को
बाबा आजाओ ना निर्धन के घर

कुछ पल ही बिताने को

छप्पन भोग लगे तेरे

मेरे घर खा लेना श्याम रुखा सूखा
घर न हो जो कुछ भी मेरे

एक दिन रह लेना तू मेरे संग भूखा
ये कंगाल हे एक तेरा लाल हे

आया तुझको बुलाने को
बाबा आजाओ ना

सोने के सिंघासन पर

सदा विराजते हो खाटू वाले
मेरे फटे पुराने आसान पर

एक बार बेठ जा ओ मुरली वाले
शान होगी न कम बाबा तेरी कसम

आया तुझको बताने को
बाबा आजाओ ना

रोज दिवाली होती तेरी

मेरे घर में रहता है सदा अँधेरा
फूलो पर सोने वाले

काँटों पे बिछोना हे ओ बाबा मेरा
आके तो आजमा दूँगा पलके बिछा

बाबा तुझको सुलाने को
बाबा आजाओ ना


Apne Bhagto Ke Ghar अपने भगतों के घर // Beautiful Shyam Bhajan // 2016 // Rajni Rajasthani

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें