अपने भगतो के घर तुम गए थे गिरधर
ये पता है ज़माने को
बाबा आजाओ ना निर्धन के घर
कुछ पल ही बिताने को
छप्पन भोग लगे तेरे
मेरे घर खा लेना श्याम रुखा सूखा
घर न हो जो कुछ भी मेरे
एक दिन रह लेना तू मेरे संग भूखा
ये कंगाल हे एक तेरा लाल हे
आया तुझको बुलाने को
बाबा आजाओ ना
सोने के सिंघासन पर
सदा विराजते हो खाटू वाले
मेरे फटे पुराने आसान पर
एक बार बेठ जा ओ मुरली वाले
शान होगी न कम बाबा तेरी कसम
आया तुझको बताने को
बाबा आजाओ ना
रोज दिवाली होती तेरी
मेरे घर में रहता है सदा अँधेरा
फूलो पर सोने वाले
काँटों पे बिछोना हे ओ बाबा मेरा
आके तो आजमा दूँगा पलके बिछा
बाबा तुझको सुलाने को
बाबा आजाओ ना
ये पता है ज़माने को
बाबा आजाओ ना निर्धन के घर
कुछ पल ही बिताने को
छप्पन भोग लगे तेरे
मेरे घर खा लेना श्याम रुखा सूखा
घर न हो जो कुछ भी मेरे
एक दिन रह लेना तू मेरे संग भूखा
ये कंगाल हे एक तेरा लाल हे
आया तुझको बुलाने को
बाबा आजाओ ना
सोने के सिंघासन पर
सदा विराजते हो खाटू वाले
मेरे फटे पुराने आसान पर
एक बार बेठ जा ओ मुरली वाले
शान होगी न कम बाबा तेरी कसम
आया तुझको बताने को
बाबा आजाओ ना
रोज दिवाली होती तेरी
मेरे घर में रहता है सदा अँधेरा
फूलो पर सोने वाले
काँटों पे बिछोना हे ओ बाबा मेरा
आके तो आजमा दूँगा पलके बिछा
बाबा तुझको सुलाने को
बाबा आजाओ ना
Apne Bhagto Ke Ghar अपने भगतों के घर // Beautiful Shyam Bhajan // 2016 // Rajni Rajasthani
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कमाल हो गया बाबाजी लिरिक्स Aaya Jabse Dar Pe Tere Malamal Ho Gaya Lyrics
- सेवादार कहलाता हूँ लिरिक्स Sevadar Kahlaata Hu Lyrics
- ये घोड़ा देखो नीले रंग का लिरिक्स Ye Ghoda Dekho Neele Rang Ka Lyrics
- सूझे ना राह बाबा कर दे निगाह चरणों में दे दे जगह सांवरे लिरिक्स Sujhe Na Raah Baba Lyrics
- फागण की रुत फिर से आई लिरिक्स Faagan Ki Rut Phir Se Aayi Lyrics
- तेरे दर पे आया तेरा जोगिया लिरिक्स Tere Dar Par Aaya Tera Jogiya Lyrics