आओ रे गणराज गौरी के लाल

आओ रे गणराज गौरी के लाल

 आओ रे गणराज गौरी के लाल।।
आओ रे गणराज गौरी के लाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल।।
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।

तूने भवसागर से नैया को निकाला।।
जो भी तेरी शरण आया, उसको संभाला।।
सिद्धिविनायक तू सिद्ध काज करता।।
तू संकटमोचन है, संकटों का हर्ता।।
सबको संभाला, जैसे हमें भी संभाल।।
सबको संभाला, जैसे हमें भी संभाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।

रिद्धि सिद्धि वाला, तू चार भुजाधारी।।
आ भी जाओ, करके अब मूष पर सवारी।।
तुझे ऋषि मुनियों ने दिन-रैन पूजा।।
तुझसा अभय दानी, सृष्टि में ना दूजा।।
तूने किए पूरे हैं सबके सवाल।।
तूने किए पूरे हैं सबके सवाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
सुनता ना कोई और दुखियों का हाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।

जो भी तेरी भक्ति में खुद को है डुबोता।।
उसका कभी भूल के अमंगल ना होता।।
हम भी निर्दोष, तेरे छोटे से पुजारी।।
कभी सुध ले लो, हे गणेश्वर हमारी।।
थोड़ा बहुत कर ले तू हमारा खयाल।।
थोड़ा बहुत कर ले तू हमारा खयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।

आओ रे गणराज गौरी के लाल।।
आओ रे गणराज गौरी के लाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।
हम दीन हैं दाता, तुम दीनदयाल।।


Aao Re Ganraj Gauri Ke Lal | आओ रे गणराज गौरी के लाल | Shri Ganpati Bhajan | Full Audio Song
Next Post Previous Post