ग्यारस का त्यौहार है गाड़ी खड़ी या तैयार है
ग्यारस का त्यौहार है गाड़ी खड़ी या तैयार है
ग्यारस का त्यौहार है,
गाड़ी खड़ी या तैयार है,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
खाटू वाला बाबा मेरे,
हरदम साथ निभावें सै,
हर मुश्किल में सेठ सांवरा,
गेल खड़ा यो पावे सै,
माया अपरंपार सै,
सच्ची या सरकार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
तीन बाण का धारी देखो,
सबके साटे-साटे सै,
एक बे झोली कर ले बाबू,
भर-भर बुकटे बाटे सै,
ना होवन देवे हार सै,
बाबा लाख दातार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
अब सरवर का भी नंबर आ गया,
इबके खाटू जाने का,
श्याम कुंड में मारूं गोता,
जी भर के ने नहवाण का,
खुला यो दरबार सै,
बेशक हो इनकार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
ग्यारस का त्यौहार है,
गाड़ी खड़ी या तैयार है,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
गाड़ी खड़ी या तैयार है,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
खाटू वाला बाबा मेरे,
हरदम साथ निभावें सै,
हर मुश्किल में सेठ सांवरा,
गेल खड़ा यो पावे सै,
माया अपरंपार सै,
सच्ची या सरकार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
तीन बाण का धारी देखो,
सबके साटे-साटे सै,
एक बे झोली कर ले बाबू,
भर-भर बुकटे बाटे सै,
ना होवन देवे हार सै,
बाबा लाख दातार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
अब सरवर का भी नंबर आ गया,
इबके खाटू जाने का,
श्याम कुंड में मारूं गोता,
जी भर के ने नहवाण का,
खुला यो दरबार सै,
बेशक हो इनकार सै,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
ग्यारस का त्यौहार है,
गाड़ी खड़ी या तैयार है,
इबके खाटू जाना बाबू,
बेशक हो तकरार सै।।
Gyaras Ka Tyohar Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
