ए सोने वाले जाग लिरिक्स Aie Sone Wale Jaag Murdo Lyrics in Hindi
ए सोने वाले जाग लिरिक्स Aie Sone Wale Jaag Murdo Lyrics in Hindi
ए सोने वाले जाग, मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
गौर करो कैसे जीते हो
आगे बढ़ो क्यों नादान बनते हो
वक़्त की कीमत को तुम जानो
और उसकी मर्ज़ी पहचानो
खुदा की रज़ा जान मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
मय पी के मतवाला न हो
रूहे पाक से भरते जाओ
भजन सुनाओ गीत सुनाओ
और रूहानी गज़ले गाओ
हो उसका शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
येशु की राहों पर चलना
एक दूजे से प्यार है करना
प्यार है करना खुदा से डरना
एक दूजे के काबे रहना
हुआ है सब नया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
ए सोने वाले जाग, मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
गौर करो कैसे जीते हो
आगे बढ़ो क्यों नादान बनते हो
वक़्त की कीमत को तुम जानो
और उसकी मर्ज़ी पहचानो
खुदा की रज़ा जान मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
मय पी के मतवाला न हो
रूहे पाक से भरते जाओ
भजन सुनाओ गीत सुनाओ
और रूहानी गज़ले गाओ
हो उसका शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
येशु की राहों पर चलना
एक दूजे से प्यार है करना
प्यार है करना खुदा से डरना
एक दूजे के काबे रहना
हुआ है सब नया मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
ए सोने वाले जाग, मुर्दों से जी उठ
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
ए सोने वाले जाग Aye Sone Wale Jaag
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आज राजाओं के राजा का जन्म दिन है लिरिक्स Aaj Rajao Ka Janmdin Lyrics
- गिन गिन के स्तुति करु लिरिक्स Gin Gin Ke Stuti karu Lyrics
- पवित्र आत्मा आ लिरिक्स Pavitra Aatma Aa Lyrics
- शोर दुनिया में यह हो गया आज पैदा मसीह लिरिक्स Shor Duniya Me Yah Bhajan Lyrics
- सुन कलीसिया सुन लिरिक्स Sun Kalisiya Sun Song Lyrics
- बेतलेहेम की गौशाला में लिरिक्स Bethlehem Ki Goshala Me Lyrics