गिन गिन के स्तुति करु
गिन गिन के स्तुति करु,
बेशुमार तेरे दानों के लिए,
अब तक तूने संभाला मुझे,
अपनी बाहों में लिए हुए।
तेरे शत्रु का निशाना,
तुझ पर होगा ना सफल,
आँखो की पुतली जैसे,
वो रखेगा तुझे हर पल।
गिन गिन के स्तुति करु,
बेशुमार तेरे दानों के लिए,
अब तक तूने संभाला मुझे,
अपनी बाहों में लिए हुए।
Gin gin ke stuti karu Lyrics(Christian song)Ankur masih(Cover)
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics