सच्चे मन से मैया के दरबार जाओगे भजन
(मुखड़ा)
सच्चे मन से मैया के,
दरबार जाओगे,
तभी तो मैया रानी का,
दीदार पाओगे।।
(अंतरा)
ज्ञान का अग्नि कुंड जलाओ,
उसमें अहम अपना सारा गलाओ,
अपने अहम को जब भक्तों,
तुम मार पाओगे,
तभी तो मैया रानी का,
दीदार पाओगे।।
मैया कभी नहीं मिलती है धन से,
मैया तो मिलती है सच्ची लगन से,
बन के भिखारी जब मैया के,
द्वार जाओगे,
तभी तो मैया रानी का,
दीदार पाओगे।।
मैया की भक्ति से शक्ति मिलेगी,
भक्ति की शक्ति से मुक्ति मिलेगी,
भवसागर से ‘शर्मा’ तब ही,
पार जाओगे,
तभी तो मैया रानी का,
दीदार पाओगे।।
(पुनरावृत्ति)
सच्चे मन से मैया के,
दरबार जाओगे,
तभी तो मैया रानी का,
दीदार पाओगे।।
सच्चे मन से मैया के द्वार जाओगे - Sachche Man Se Maiya - Ram Kumar Lakkha - Navratri Bhajan 2022