ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ भजन
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ भजन
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया...-2
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया...
इस ज़माने में मैं अकेला था,
तेरी माया के रंग में खेला था...
तेरी ना सताये उसको,
जिसे अपना तूने अपना मान लिया
ऐसा क्या काम किया...
दीन दुखियों का तू सहारा है,
डूबती नाव का किनारा है...
तेरी एक नज़र जो जिसपे पड़ जाए,
फिर कभी उसे तूने रोने न दिया
ऐसा क्या काम किया...
इतना कौन करता है किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए...
मेरी हर खुशी का इंतज़ाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया...
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया...-2
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया...
इस ज़माने में मैं अकेला था,
तेरी माया के रंग में खेला था...
तेरी ना सताये उसको,
जिसे अपना तूने अपना मान लिया
ऐसा क्या काम किया...
दीन दुखियों का तू सहारा है,
डूबती नाव का किनारा है...
तेरी एक नज़र जो जिसपे पड़ जाए,
फिर कभी उसे तूने रोने न दिया
ऐसा क्या काम किया...
इतना कौन करता है किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए...
मेरी हर खुशी का इंतज़ाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया...
ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा रसिक पागल मामा
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
