दर्शन देकर कीजिए
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल,
मेरी भी सुध लीजिए,
गौरा मां के लाल,
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल।
प्रथमेश्वर के नाम से,
जग में जाने जाते हो,
मनोकामना पूरण करने,
सबसे पहले आते हो,
प्रथमेश्वर के नाम से,
जग में जाने जाते हो,
मनोकामना पूरण करने,
सबसे पहले आते हो,
मेरे आंगन में पग धारो,
कर दो हमें निहाल,
मेरी भी सुध लीजिए,
गौरा मां के लाल,
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल।
गौरा मां के लाल,
सब की विनती सुनने वाले,
तुम हो परम उपकारी,
अपने हृदय बसाते तुमको,
दुनिया के नर नारी,
सब की विनती सुनने वाले,
तुम हो परम उपकारी,
अपने हृदय बसाते तुमको,
दुनिया के नर नारी,
मेरे भी सब विघ्न मिटाके,
संकट देना टाल,
मेरी भी सुध लीजिए,
गौरा मां के लाल,
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल।
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल,
धन वैभव और यश कीर्ती के,
तुम ही हो प्रदाता,
तीनो लोक में गूंज रही,
गणराज तुम्हारी गाथा,
धन वैभव और यश कीर्ती के,
तुम ही हो प्रदाता,
तीनो लोक में गूंज रही,
गणराज तुम्हारी गाथा,
ज्ञानवान भगवान तुम्हारी,
लीला बड़ी कमाल,
मेरी भी सुध लीजिए,
गौरा मां के लाल,
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल,
दर्शन देकर कीजिए,
जीवन ये खुशहाल।
दर्शन दे कर किजिए | Darshan De Kar Kijaye | Bhajan Songs | Ganesh Bhajan | Ganesh Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Darshan Dekar Kijiye,
Jeevan Ye Khushhaal,
Meri Bhi Sud Lijiye,
Gaura Maa Ke Laal,
Darshan Dekar Kijiye,
Jeevan Ye Khushhaal.
Singer: Nirupama Dey
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
Related Post