हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार

हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार

 
हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार Hare Ka Sahara Hai Lyrics

जब जब तुझे पुकारा
तूने दिया सहारा
तूने दिया सहारा
तूने सबको दिया है दातार
हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार

खाटू में तेरी गजब शान है
तू ही सबसे महान है
घट घट वाशी तू अन्तर्यामी
तेरी मोर छड़ी की माया
जो माँगा वो पाया
तूने सबको दिया दातार
हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार

तेरी नजर उठे तो हर ख़ुशी मिले
जो मिले नजर तो दुःख दर्द दर्द टले
तू हँसे तो गुलशन खिल जाए
तुझे देख तुझमे खो जाए
तेरी जोत में तेरा उजाला
तुझे कहते खाटू वाला
कहते खाटू वाला
तुझे कहते
मैं सो बार करू दीदार
हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार

दुनिया में कही और नहीं
तेरे दर जैसा दरबार कहीं
तुझे जानता सारा ज़माना है
रामू जी तेरा दीवाना है
तू तीन बाण का धारी
है कलियुग का अवतारी
कलियुग के अवतारी आजा लीले होक सवार
हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार
 

हारे का सहारा है मेरा सांवरिया सरकार | Shyam Bhajan | Divyansh Balaji | Full HD Vdeo

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post